Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबंधवाड़ी कचरा प्लांट के पास गांवों में पानी के लिए अलग से...

बंधवाड़ी कचरा प्लांट के पास गांवों में पानी के लिए अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हो : राव नरबीर सिंह

अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए संभावनाएं तलाशने के दिए निर्देश

बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा कर उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिए अहम निर्देश

गुरुग्राम, 03 अगस्त । हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को गुरुग्राम-
फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट के संचालन व सौंदर्यकरण
को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्लांट के संचालन में पारदर्शिता और

प्रभावशीलता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन पर विशेष जोर दिया। राव नरबीर सिंह ने प्लांट
के आस-पास बसे गांवों की पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लांट के फरीदाबाद रोड की ओर घने और सुंदर पेड़
लगाए जाएं, ताकि क्षेत्र की हरियाली बढ़े और प्रदूषण स्तर में कमी आए। इसके साथ ही उन्होंने
प्लांट से लिचेट के बाहर रिसाव को रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिया कि लिचेट ट्रीटमेंट प्लांट को मुख्य परिसर के भीतर ही बनाया जाए, ताकि
प्रदूषण नियंत्रण बेहतर हो सके। प्लांट की बाहरी परिधि पर बांध बनाकर वहां पौधारोपण करने के भी
निर्देश दिए गए। राव नरबीर सिंह ने प्लांट के आस-पास बसे गांवों की पानी की जरूरतों को ध्यान में

रखते हुए अलग से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने
अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और स्वच्छता के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएं।
निगमायुक्त ने दी विकास कार्यों की जानकारी

नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंत्री को अवगत कराया कि प्लांट में व्यू-कटर लगाने का कार्य
लगभग पूर्ण हो चुका है, जिससे इसकी बाहरी छवि में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त चारदीवारी
निर्माण, पौधारोपण और अंदरूनी सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। दहिया ने

बताया कि एनवीवीएनएल द्वारा भी इस प्लांट पर एक परियोजना प्रस्तावित है। बंधवाड़ी दौरे के बाद
मंत्री ने राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और वहां सौंदर्यकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में एक अहम बैठक का आयोजन हुआ,
जिसमें नजफगढ़ ड्रेन क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर गंभीर मंथन किया गया।बैठक में उद्योग मंत्री

ने प्रस्ताव रखा कि नजफगढ़ ड्रेन क्षेत्र में चंडीगढ़ के सुखना लेक की तर्ज पर एक कृत्रिम झील बनाई
जा सकती है, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख पर्यटन स्थल में तब्दील हो सकता है। उन्होंने संबंधित
विभागों को इस दिशा में व्यवहारिक प्रस्ताव तैयार करने को कहा। बैठक में राजीव चौक, सुभाष

चौक, हीरो होंडा चौक, नरसिंहपुर जैसे स्थानों पर जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए
दीर्घकालिक योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त
निगमायुक्त रविन्द्र यादव, डीएफओ सुभाष यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments