Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूल...

गुरुग्राम : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूल में किया वृक्षारोपण

गुरुग्राम, 07 अगस्त । शहर के डीएलएफ फेज 3 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय नाथूपुर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
किया गया। इस अवसर पर पिलखन, जामुन, कड़ी पत्ता, अर्जुन, इमली, आंवला, बेलपत्र, सहजन
(मोरिंगा), अमरूद, तुलसी सहित विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा कुमारी, शिक्षक, एनएसएस एवं इको क्लब स्वयंसेवक,
माय भारत एवं ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के
गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। यह वृक्षारोपण अभियान ऑल स्किल एंड रिसर्च

फाउंडेशन एवं माय भारत द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य
रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें पॉलीथीन का प्रयोग न करें, जल संरक्षण करें, पेड़ लगाएं
और उन्हें बचाएं जैसे संदेशों वाली तख्तियों के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि कृष्णा कुमारी, प्रधानाचार्या ने वृक्षारोपण के लिए दोनों संगठनों, शिक्षकों एवं समुदाय

के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा-आइए, प्रकृति को संवारने के इस पुनीत कार्य में हम सब
एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने सभी को वृक्ष, जल एवं सम्पूर्ण प्रकृति संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौधरी एवं इको क्लब प्रभारी

शिवानी सिंह ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे एक पेड़ अवश्य लगाए एवं अपने साथियों को
भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें। हिंदी प्रवक्ता अनिल सनसनवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों
का स्वागत किया एवं अपनी कविता के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments