Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम पकड़ा फर्जी आईएएस, नौकरी व तबादले के नाम पर करता था...

गुरुग्राम पकड़ा फर्जी आईएएस, नौकरी व तबादले के नाम पर करता था ठगी

12वीं पास युवक गाड़ी पर लिखकर चलता था भारत सरकार

गुरुग्राम, 10 अगस्त । अपनी गाड़ी पर भारत सरकार लिखकर चलने वाला एक फर्जी
आईएएस पुलिस ने पकड़ा है। वह सिर्फ भारत सरकार लिखकर ही नहीं चलता था, बल्कि नौकरी
लगवाने व तबादले करवाने के नाम पर ठगी भी करता था। मात्र 12 वीं तक पढ़े आरोपी ने गाड़ी पर
नीली बत्ती भी लगा रखी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपी की

पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रघुईपुर गांव निवासी जय प्रकाश पाठक (31) के रूप में हुई
है। थाना पालम विहार पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने,
आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन के
रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थाना पालम विहार प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक
युवक अपने आप को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से रुपए ऐंठता है। फर्जी सरकारी गाड़ी के
साथ अपने पालम विहार स्थित किराए के मकान में वह मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस की टीम
उस मकान पर पहुंची जहां वह रह रहा था। एक युवक मकान की दूसरी मंजिल पर था। वह पुलिस

टीम को देखकर छत की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और वहीं पर दबोच
लिया। आरोपी ने अपना नाम पता जयप्रकाश पाठक निवासी रघुईपुर गांव जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
बताया। पुलिस टीम ने उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान वहां रखी एक मेज से 2.50 लाख

रुपये नकद, दो पहचान पत्र, एक पहचान पत्र का स्ट्रैप जिस पर गृह मंत्रालय लिखा था, एक
एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर से संबंधित लेटर, एक फर्जी आम्र्स लाइसेंस, छह मोबाइल, एक
लैपटॉप, एक वॉकी-टॉकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैन

कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मुहर, एक लाल व नीली बत्ती मिली। मकान के बार कार खड़ी मिली। कार पर
भारत सरकार लिखा था। पुलिस ने यह सारा सामान कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ
में खुलासा किया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों से ठगी करता था। ठगी के पैसों से वह
अपने परिवार को भी ऐश कराता था। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी फर्जी अधिकारी बनकर
ठगी करने का केस दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments