Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशस्वतंत्रता दिवस केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं...

स्वतंत्रता दिवस केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का पर्व है :आरती राव

नूंह, 15 अगस्त । हरियाणा की कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने अनाज मंडी में आयोजित
79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने आजादी दिलाने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता

दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आरती राव ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों,
शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया।
अपने संबोधन में आरती राव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों

भारतीयों की भावनाओं का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर जीरो
टोलरेंस नीति के तहत कार्य कर रहे हैं। आपरेशन सिंदूर के तहत उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि
भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा।

आरती राव ने कहा कि मु्ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है।
कृषि के क्षेत्र में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है।
पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल मुआवज़े के रूप में 15 हजार 465 करोड़ दिए गए हैं व
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 7 हजार करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाए गए हैं।

आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में ’आयुष्मान भारत चिरायु योजना’ के तहत 22 लाख लोगों
को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। राज्य के सभी सरकारी
अस्पतालों में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं और हाल

ही में 561 मेडिकल ऑफिसर व 530 आयुष मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला वासियों का आह्वान किया कि सभी मिलकर संकल्प लें कि देश की एकता,
अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। यही हमारे अमर शहीदों को

सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को
एक लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व
कर्मचारियों को सम्मानित किया।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, अतिरिक्त जिला एवं सत्र
न्यायाधीश शशि चौहान, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम अंकिता पुवार, डीएमसी सुशील
कुमार, सीईओ प्रदीप अहलावत, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments