Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशऑपरेशन सिंदूर, महादेव से भारत की सेना ने पाक को दिया जवाब...

ऑपरेशन सिंदूर, महादेव से भारत की सेना ने पाक को दिया जवाब : श्याम सिंह राणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा

मंत्री श्याम सिंह राणा ने गुरुग्राम में ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कही यह बात

गुरुग्राम, 15 अगस्त । हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने
गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन
सिंदूर और ऑपरेशन महादेव चलाकर पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है। पाकिस्तान अब

उठने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर तरह
से मजबूत हुआ है। ऐसे में दुश्मन देश पाकिस्तान एक तरह से बैकफुट पर चला गया है।
यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित चौधरी सुरेंद्र सिंह क्रिकेट पैवेलियन में शुक्रवार काे आयोजित

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण से पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा ने सिविल लाइन
स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर बने युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे। मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि शहीदों ने बलिदान

देकर देश को स्वतंत्रता दिलाई है। आज हम शहीदों के बलिदान के चलते खुली हवा में सांस ले पा रहे
हैं। भारत सरकार देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि गुरुग्राम सिर्फ एक औद्योगिक शहर
नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह शहर

आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटन और हरियाली का भी अद्वितीय केंद्र बनेगा। कृषि मंत्री ने
कहा कि गुरुग्राम के कायाकल्प के लिए कई बड़ी परियोजनाएं तय की गई हैं। जिनमें अरावली
पर्वतमाला में देश की सबसे बड़ी जंगल सफारी, एचएसआईआईडीसी द्वारा 125 एकड़ में न्यूयॉर्क के

सेंट्रल पार्क जैसा आनंद वन, 500-600 एकड़ में विश्वस्तरीय डिज्नीलैंड, सिंगापुर की तर्ज पर भव्य
एक्वेरियम, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र और विशेष डेस्टिनेशन वेंडिंग ज़ोन इन योजनाओं में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट सिर्फ इमारतें और ढांचे नहीं होंगे, बल्कि ये गुरुग्राम की पहचान को

वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूत करेंगे, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेंगे और पर्यटन
को नई उड़ान देंगे। उन्होंने कहा कि तीन तलाक कानून लागू करके व अनुच्छेद 376 हटाकर देश की
एकता अखंडता को को आगे बढऩे वाला कार्य किया है। मार्च पास्ट हुआ और मास पीटी, डंबल शो

और लेजियम शो के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झलक देखने को मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments