गुरुग्राम, 03 सितंबर । शहर की सडक़ों में हुए गड्ढों से प्रभावित हो रहे यातायात को
लेकर गुरुग्राम की यातायात पुलिस खुद ही गड्ढों को भरने व भरवाने का काम कर रही है। इसी कड़ी
में बुधवार को यातायात पुलिस ने सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन और अतुल कटारिया चौक के आसपास
गड्ढों को भरवाकर यातायात का सुचारू संचालन किया। यातायात पुलिस में तैनात निरीक्षक नीरज व
यातायात निरीक्षक कृष्ण ने अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर रोड पर बने गड्डो
को भरवाया। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन और अतुल कटारिया चौक के आस-पास बारिश के कारण इन
सडक़ मार्गों पर काफी गहरे गड्डे हो गए थे। जिस कारण इन स्थानो पर यातायात की गति धीमी हो
जाती थी। वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती थी। इन सडक़ मार्गो
पर बने गड्ढों की हालत को देखकर तत्परता से कार्य करते हुए यातायात निरीक्षक नीरज व यातायात
निरीक्षक कृष्ण ने अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन और
अतुल कटारिया चौक पर सीमेंट व रोड़ी के मिक्सचर, रोड़े इत्यादि डालकर भरवाया। यातायात पुलिस
गुरुग्राम द्वारा इन गड्ढों को भरने के पश्चात इन सडक़ मार्गों पर यातायात का संचालन सुचारू हो
गया। राहगीरों/वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठे कार्य के दौरान यातायात पुलिस
गुरुग्राम की सराहना की।

