Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम नगर निगम का दावा, सेक्टर-10 ऑटो मार्केट साइट हुई मलबा मुक्त

गुरुग्राम नगर निगम का दावा, सेक्टर-10 ऑटो मार्केट साइट हुई मलबा मुक्त

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम
गुरुग्राम द्वारा मलबा मुक्त गुरुग्राम अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर
निगम ने दावा किया है कि सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट साइट को पूरी तरह मलबा मुक्त कर दिया

है। यहां पर जमा पूरे मलबे को उठाकर बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया।
सेक्टर-10 ऑटो मार्केट क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से भारी मात्रा में मलबा जमा था, जिससे स्थानीय
निवासियों, को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता पर भी इसका

नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमों ने विशेष अभियान चलाकर
मात्र एक माह की अवधि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 1.40 टन मलबा हटाया है। अभियान को
मिशन मोड में चलाया जा रहा है, जिसमें भारी मशीनरी, डंपर ट्रक और जेसीबी मशीनों का उपयोग
हो रहा है।

बसई सीएंडडी वेस्ट प्लांट में होगा मलबे का निस्तारण
सफाई के दौरान उठाए गए सभी मलबे को पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारित करने के लिए बसई
स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया है, जहां इसको पुन: उपयोग योग्य निर्माण सामग्री
में परिवर्तित किया जाता है।

शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील

नगर निगम गुरुग्राम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे
सार्वजनिक स्थलों पर मलबा या निर्माण सामग्री न फेंके और शहर को स्वच्छ रखने में निगम का
सहयोग करें। निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और सुंदर शहर के रूप में स्थापित

करना है। नगर निगम द्वारा अवैध मलबा व कचरा डंपिंग की कड़ी निगरानी की जा रही है। अगर
कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान, ग्रीन बेल्ट, खाली जमीन, नालों या सडक़ों के किनारे मलबा या कचरा
फैंकेगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही उसका वाहन जब्त करके थाने में एफआईआर भी
दर्ज कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments