सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोले
गुरुग्राम, 25 दिसंबर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के
अवसर पर गुरुग्राम सहित प्रदेश भर में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लघु सचिवालय
स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव
नरबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा
भी उपस्थिति रहे। इस दौरान राव नरबीर सिंह ने कहा कि अटल जी ऐसी महान विभूति थे, जिन्हें
सुनने और समझने के लिए सभी विचारधाराओं के लोग एकत्रित होते थे। उन्होंने कहा कि अटल
बिहारी वाजपेयी ने न केवल देश की राजनीतिक व्यवस्था को नई दिशा दी, बल्कि सामाजिक उत्थान
के लिए भी जीवनभर कार्य किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुदलीय सरकार का सफल संचालन,
परमाणु परीक्षण के माध्यम से भारत की वैश्विक पहचान और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की सोच
अटल जी की दूरदर्शिता का परिचायक है, जिसकी नींव पर आज विकसित भारत का सपना साकार हो
रहा है। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा का डीसी अजय कुमार
द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय
समारोह का प्रसारण भी किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन
को उपस्थितजनों ने सुना।

