Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनआमिर-जूही की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' प्रदर्शन के 32 साल...

आमिर-जूही की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ प्रदर्शन के 32 साल पूरे

मुंबई, 05 जुलाई । बॉलीवुड स्टार आमिर खान और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म हम
हैं राही प्यार के प्रदर्शन के 32 साल पूरे हो गये हैं। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म हम हैं
राही प्यार के 05 जुलाई 1993 को रिलीज हुयी थी।इस फिल्म में आमिर खान राहुल के रोल में और

जूही चावला व्यजयंती के किरदार में नजर आते हैं। यह एक प्यारी सी फैमिली लव स्टोरी है, जिसमें
राहुल मल्होत्रा अपनी बहन की मौत के बाद उसके शरारती बच्चों की जिम्मेदारी उठाता है और कर्ज के बोझ से जूझ रहा होता है।

इसी उलझन भरी जिंदगी में उसकी मुलाकात होती है व्यजयंती से, और वहीं से कहानी में मोहब्बत
का रंग घुलने लगता है। कहानी में राहुल और व्यजयंती को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,
खासकर माया (नवनीत निशान) से, जो उनकी खुशियों के बीच दीवार बनती है। वहीं, बेबी अशरफा,

कुणाल खेमू और शारोख भरूचा जैसे बच्चों की परफॉर्मेंस ने फिल्म में जान डाल दी थी। आज जब
दर्शक फिर से फैमिली ड्रामा की तलाश कर रहे हैं, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्म दिल को छूती है,
एक ऐसी कहानी जो अब भी अपने अपनेपन और सादगी से जुड़ाव बनाती है।

हम हैं राही प्यार के का संगीत भी इसकी जान है। नदीम-श्रवण के संगीत और समीर के लिखे गानों
ने फिल्म को और भी खास बना दिया। “वो मेरी नींद,” “काश कोई लड़का,” और “घूंघट की आड़ से”
जैसे गाने आज भी उतने ही प्यारे लगते हैं, जितने तब थे। कुमार सानू, अल्का याग्निक और उदित

नारायण की आवाज़ में ये गाने आज भी दिल को छू जाते हैं। वहीं आमिर खान और जूही चावला की
केमिस्ट्री हर सीन में जादू बिखेरती है, जो इस फिल्म को बार-बार देखने लायक बनाती हैजैसे-जैसे
फिल्म में आमिर और जूही का रिश्ता नज़दीक आता है, वो कनेक्शन आज भी हर उम्र के दर्शकों का

दिल जीत लेता है। फिल्म की अवॉर्ड जीतने वाली विरासत और अब भी मिल रहा प्यार इस बात का
सबूत है कि हम हैं राही प्यार के वाकई में एक टाइमलेस क्लासिक है, जो 32 साल बाद भी उतनी ही प्यारी लगती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments