Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम को सीएम ने 208 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की दी...

गुरुग्राम को सीएम ने 208 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की दी सौगात

पेयजल, सडक़ और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

गुरुग्राम, 16 जुलाई । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को गुरुग्राम में 208 करोड़़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पेयजल, सडक़ और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने यहां स्वतंत्रता सेनानी हॉल में शिकायत निवारण कमेटी कमेटी की बैठक भी ली। जिसमें कई मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया। 55 करोड़ पांच लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया।

सीएम ने सोहना विधानसभा में

सीएम ने सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड तथा आठ करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा व रायसीना गांव में मंदिर रोड का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सडक़ मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव दौलताबाद में पांच करोड़ तीन लाख 89 हजार तथा गांव धनवापुर में दो करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूल की आधारशिला रखी। सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में चार करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में तीन करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में तीन करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments