आरटीसी भौंडसी में आयोजित की जाएगी पासिंग आउट परेड
गुरुग्राम । पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौंडसी में आगामी 28 जून को 783 रिकू्रट
सिपाहियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। इनमें 519 पुरुष एवं 264 महिला सिपाही
शामिल हैं। पासिंग आउट परेड के साथ ही हरियाणा पुलिस को ये 783 महिला, पुरुष सिपाही मिल
जाएंगे। इस दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के गृह सचिव, गोविन्द मोहन मुख्य अतिथि के रूप में
शिरकत करेंगे।
आरटीसी भौंडसी के महानिरीक्षक बी. सतीश बालन ने बुधवार को बताया कि सभी रिक्रूूट सिपाही परेड
के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन सिपाहियों को प्रशिक्षण के दौरान कानून, ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव
ड्यूटी, हथियारों एवं बिना हथियारों के आत्मरक्षा, बेतार यंत्रों का संचालन, फायर फाइटिंग, भीड़
प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जैसे विविध क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण दिया
गया है। इसके साथ ही इन सिपाहियों को योग, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव
अधिकार, लिंग भेद और मानव व्यवहार जैसे विषयों पर भी व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया गया है,
जिससे ये सिपाही समाजसेवा के लिए एक सशक्त, संवेदनशील एवं उत्तरदायी पुलिस बल के रूप में
कार्य करने के लिए तैयार हैं। रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच संख्या 17/आरटीसी भौंडसी के अंतर्गत यह
प्रशिक्षण पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षित सिपाहियों के बल पर हरियाणा पुलिस की
कार्यक्षमता एवं प्रभावशीलता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

