रोहतक, 20 जून । हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने रोहतक में पीजीआई के
मोर्चरी हाउस के सामने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है,
जो रोहतक के सुंदाना गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, रोहतक के पीजीआई स्थित मोर्चरी हाउस के सामने एक शख्स ने सुबह करीब
आठ बजे के आसपास खुद के सिर में गोली मार ली। जैसे ही गोली की आवाज आई तो वहां ड्यूटी
दे रहे पीजीआई के सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक शख्स को खून
से लथपथ हालात में पड़ा हुआ देखा और इसके बारे में उन्होंने अपने इंचार्ज को सूचित किया।
सिक्योरिटी इंचार्ज ने तुरंत ही पुलिस को इस घटना के बारे में बताया।
बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पवन की पोस्टिंग झज्जर
में थी और रोहतक में वे परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह सर्विस रिवॉल्वर से सिर में
गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
डीएसपी गुलाब सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब सूचना
मिली थी कि एक शख्स ने पीजीआई के मोर्चरी हाउस के सामने गोली मारकर सुसाइड किया है।
इसके बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि मृतक पवन कुमार सुंदाना गांव का
रहने वाला है और वह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि उनके सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है और परिवार से भी इस मामले
में पूछा जाएगा। पता चला है कि उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। पवन की
पोस्टिंग झज्जर में थी, लेकिन वे फिलहाल अपने घर पर आए हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है।

