आज फतेहाबाद, सिरसा और हिसार रोडवेज की बसें नहीं चलेगी और हड़ताल रहेगी।परिचालक से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो शुक्रवार-शनिवार पूरे हरियाणा में रोडवेज की बसों का चक्का जाम रहेगा।
रोडवेज कर्मचारी नेता जगदीप लाठर और राजू बिश्नोई ने बताया कि परिचालक से मारपीट को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।कल बुधवार को भी पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा जिला स्तर पर 2 घंटे का प्रदर्शन किया है।

