Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनारी संसारहेल्दी स्किन के लिए फॉलो करें बेडटाइम मेकअप रूटीन

हेल्दी स्किन के लिए फॉलो करें बेडटाइम मेकअप रूटीन

आपकी तरह ही दिनभर में आपकी स्किन भी थक चुकी होती है। दिन भर पलूशन, पसीना, धूप और
मेकअप आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। ऐसे में रात में स्किन को आराम देना काफी जरूरी
है। हेल्दी स्किन के लिए आपको सोने से पहले ब्यूटी रूटीन बनाना चाहिए। आइए, आपको बताते हैं
कि रूटीन में आपको क्या-क्या शामिल करना चाहिए।

मेकअप हटाना जरूरी
जैसे ही आप कहीं बाहर से घर वापस आएं, तुरंत अपना मेकअप छुटा लें। चाहे आपने कितना भी
हल्का मेकअप किया हो, उसे हटाना जरूरी होता है। हल्का फाउंडेशन भी आपके स्किन पोर्स को
ब्लॉक कर सकता है। या फिर मसकारा, देर तक लगे रहने से यह आपकी आंखो को नुकसान
पहुंचाएगा। इसलिए, घर आते ही मेकअप छुड़ाने को आदत में शामिल करें।

क्लीनजर
सोने से पहले क्लीनजर के इस्तेमाल से चहरा साफ कर लें। इससे बचा हुआ मेकअप, सनस्क्रीन,
पसीना और डस्ट भी हट जाएंगे।

टोनर
टोनर स्किन का पीएच बैलेंस करने मदद करते हैं। आजकल कई ब्यूटी ब्रैंड्स के टोनर उपलब्ध हैं।
अगर आपकी स्किन ऑइली है तो टोनर आपके लिए काफी फायदेमंद है।

आंखो को न भूलें
आंखों के आसपास आपकी स्किन सबसे पतली होती है। यहां रिंकल्स और फाइन लाइन सबसे पहले
उभरते हैं। इसके लिए आप आई मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे रिंग फिंगर से हल्के टच के
साथ लगाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments