हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक घटना सामने आई है। यहां मलावन गांव में देर रात एक तेंदुआ एक घर में घुस गया और पालतू कुत्ते का शिकार करके फरार हो गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,। जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर हुई। मलावन गांव स्थित एक दो मंजिला मकान की बालकनी की तरफ से एक तेंदुआ चुपचाप घर में दाखिल हुआ।लगभग 15 सेकंड के भीतर, वह एक कुत्ते को अपने मुंह में दबाकर वहां से चला जाता है। स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

