भिवानी मेला ग्राउंड में 13 जुलाई को होगा भव्य आयोजन, तैयारियों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
हिसार, 22 जून । हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा संतों व महापुरुषों की
जयंती को सरकारी स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है, जो समाज में उनकी
शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछली
बार राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह हिसार में भव्यता के साथ मनाया गया था और अब यह
कार्यक्रम भिवानी में होने जा रहा है। रणबीर गंगवा रविवार को यहां के प्रेम नगर स्थित कुम्हार
धर्मशाला में आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती
समारोह के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रण दे रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों से अनुरोध
किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर गुरु परंपरा की गौरवगाथा को
आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर धर्मशाला परिसर में उपस्थित गुरुभक्तों के साथ समारोह की तैयारियों
को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री का
धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि हिसार से लगभग 10 हजार लोग आयोजन में पूरे उत्साह
और अनुशासन के साथ भाग लेंगे।कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर पिछड़े और वंचित वर्गों के कल्याण
हेतु लगातार कार्य कर रही है। पंचायत चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण का
प्रावधान किया गया। बड़े-बड़े संस्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं, यह उनके लिए
एक सम्मान का भाव है। धर्मशाला में बैठक के दौरान समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक
व्यवस्थाओं जैसे परिवहन, भोजन, ठहराव और मंच सज्जा आदि की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएगी
ताकि कोई असुविधा न हो और समारोह की गरिमा बनी रहे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर
सिंह वर्मा, कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गंगवा, कोषाध्यक्ष ओपी बगला,
घडशी राम, मनोहर लाल, महेंद्र गंगवा, भरत सिंह, कृष्ण आयतान, रामकुमार जाखड़, भजनलाल
सरपंच, ओपी मालिया पार्षद, सरपंच भगवान राम सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

