Sunday, August 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म वॉर 2 से ऋतिक और एनटीआर का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़

फिल्म वॉर 2 से ऋतिक और एनटीआर का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़

मुंबई, 10 अगस्त । अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की ‘वॉर 2’ का
फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यह 14 अगस्त को थिएटर्स में धूम मचाने को
तैयार है। ‘वॉर 2’ साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक हैं और इसकी इंडिया में एडवांस

बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने इसका ऐलान एक दिलचस्प प्रोमो के साथ किया है, जिसमें
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धुआंधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘वॉर 2’ को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और यह वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की

छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स की अभी तक की सभी फिल्में हिट रही हैं। कुछ ऐसी ही उम्मीद ‘वॉर 2’
से लगाई जा रही है। इसमें हैरतअंगेज एक्शन के साथ कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट भी देखने को

मिलेंगे। ‘वॉर 2’ में ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे,

जिसकी झलक इस नए प्रोमो में भी है।
‘वॉर 2’ के नए प्रोमो के साथ एडवांस बुकिंग का ऐलान
‘वॉर 2’ के नए प्रोमो में पहले ऋतिक रोशन की एंट्री होती है और फिर जूनियर एनटीआर की। दोनों

का ही खूंखार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। बैकग्राउंड में आवाज आ रही है- एक आखिरी
बार नो रुल्स, नो रॉन्ग। सिर्फ तू और मैं। जो जिंदा रहा वही फर्स्ट और सेकंड का चैप्टर हमेशा के
लिए क्लोज।’ फिर ऋतिक रोशन कहते हैं- चल। इसके साथ ही दोनों के बीच धुआंधार एक्शन शुरू हो जाता है।

‘वॉर’ ने कितनी कमाई की थी?
‘वॉर 2’ साल 2019 में आई इस नाम की फिल्म का सीक्वल है। ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने
डायरेक्ट किया था। ‘सैकनिल्क’ के मुताबिक, ‘वॉर’ ने वर्ल्डवाइड 471 करोड़ रुपये और इंडिया में 375

करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं हिंदी में इसका इंडिया में नेट कलेक्शन 318.01 करोड़ रुपये था।
‘वॉर 2’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग, टिकटों की बिक्री और कमाई
‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो इसकी आधिकारिक तौर पर शुरुआत होने से पहले ही

इसने पहले दिन की प्री-सेल्स में कुछ ही घंटो में 9,000 से अधिक टिकटों की बिक्री का आंकड़ा पार
कर लिया। ‘कोईमोई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन सुबह 10 बजे तक ‘वॉर 2’ के 9300 हजार
से अधिक टिकट बिक गए थे। कमाई के लिहाज से देखें तो इसने ब्लॉक सीटों को छोड़कर अन्य
टिकटों की बिक्री से 36 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments