Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सवेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने तंजानिया को पांच विकेट से हराया

वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने तंजानिया को पांच विकेट से हराया

विंडहोक, 16 जनवरी (वेब वार्ता)। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तानेज फ्रांसिस (52) और
ज्वेल एंड्रयू (44) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने गुरुवार को अंडर-19
विश्वकप के तीसरे मुकाबले में तंजानिया को 174 गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में
विजयी शुरुआत की।

123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 22 के स्कोर पर गंवाने के बाद
दूसरे विकेट के लिए तानेज फ्रांसिस, जूल एंड्रयू की 80 रनों की साझेदारी ने वेस्टइंडीज को जीत की
दहलीज पर पहुंचा दिया। ऐसे में 17वें ओवर में जूल एंड्रयू को लक्ष्य बकरानिया ने आउटकर
पवेलियन भेज दिया। जूल एंड्रयू ने 44 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 44 रन बनाये।
इसके बाद 19वें ओवर में ऑगस्टिनो मवामेले ने तानेज फ्रांसिस को आउट कर दिया। तानेज फ्रांसिस

ने 55 गेंदों मे पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद
वेस्टइंडीज अपने दो और विकेट जल्द ही गंवा दिये। वेस्टइंडीज ने 21 ओवर में पांच विकेट पर 124
रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया। तंजानिया के लिए ऑगस्टिनो मवामेले और
रेमंड फ्रांसिस ने दो-दो विकेट लिये। लक्ष्य बकरानिया ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
लिया। बल्लेबाजी करने उतरी तंजानिया की टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 34 ओवर
में 122 के स्कोर पर लुढ़क गई। सलामी बल्लेबाज डायलन ठकरार ने टीम के लिए सर्वाधिक 26 रन
बनाये। इसके अलावा दर्पण जोबनपुत्रा ने19 रन बनाये। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी

शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद तंजानिया का कोई भी
बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। एक्रे ह्यूगो (10)
और खालिदी जुमा (12) रन बनाकर आउट हुये। सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच
सके। वेस्टइंडीज के लिए विटेल लॉज ने तीन विकेट लिये। शाक्वान बेले, मीका मैकेंजी को दो-दो
विकेट मिले। आर’जय गिटेंस जोनाथन वैन लैंग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments