ढांड, 21 जून । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना कैथल में योग संगम वैश्विक उत्सव के आयोजन के अंतर्गत कई कार्यक्रम किए गए। छात्राओं को योग का महत्व समझाने के उद्देश्य से
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस ऑर्गनाइजेशन के सौजन्य से एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में डॉ. गौरव सैनी ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और योग के वैज्ञानिक महत्व, दैनिक जीवन में उसकी उपयोगिता एवं मनोविज्ञान पर पडऩे वाले प्रभावों पर विस्तारपूर्वक विचार प्रस्तुत किए।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम थी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग इस थीम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि वैश्विक कल्याण और पर्यावरण संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं एवं शिक्षकों ने न केवल योग का अभ्यास किया, बल्कि इसके गूढ़ दार्शनिक,
वैज्ञानिक एवं सामाजिक पक्ष को भी समझा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने इस कार्यक्रम की सरहाना की एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने चाहिए। इसके लिए योगा कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के सदस्यों सहित अनेकों छात्राओं ने भाग लिया आप सभी को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

