नई दिल्ली। पिछले 12 दिनों से ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग अब समाप्त होने पर है ।और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम को लेकर पूर्ण सहमति बन गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर लिखा: “ईरान और इजराइल के बीच पूरी तरह से सहमति हो गई है कि लगभग 6 घंटे बाद, जब दोनों देश अपनी चल रही सैन्य गतिविधियों को समाप्त कर लेंगे, तब से पूरी तरह का युद्धविराम लागू होगा। यह युद्धविराम 12 घंटे तक लागू रहेगा। इसके बाद इस संघर्ष को समाप्त मान लिया जाएगा।

