Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलईरान पर अमेरिकी द्वारा किये जा रहे हमले के विरोध में एसयूसीआई...

ईरान पर अमेरिकी द्वारा किये जा रहे हमले के विरोध में एसयूसीआई ने प्रदर्शन किया

ढांड, 23 जून । ईरान पर अमेरिकी द्वारा किये जा रहे हमले के विरोध एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ढांड में पार्टी कार्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा ने किया। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि हम ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किये गए बर्बर सैन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें सभी अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया गया है, यहां तक कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया गया है और शांतिप्रिय विश्व जनमत का

तिरस्कार किया गया है। अमेरिकी साम्राज्यवादी दरिंदों ने पहले मध्य पूर्व में अपने फ्रंट ऑफिस जायोनी इजरायल को गाजा में नरसंहार करने के लिए उकसाया और लाखों निर्दोष व असहाय फिलिस्तीनियों को मार डाला और अब ईरान पर अकारण घातक सैन्य हमला किया है ताकि ईरान उनके हुक्म के आगे झुक जाए, जिससे क्षेत्र पर उनके वर्चस्व का विस्तार हो सके और यह सुनिश्चित हो सके कि उनके आधिपत्य की साजिश को चुनौती नहीं दी जा सके। लेकिन ईरान के लोगों द्वारा किये गए बहादुराना प्रतिरोध से इस घिनौनी साजिश को नाकाम

किया जा रहा है। इजरायल द्वारा किये गए सैन्य हमले से ईरान को काबू में करने में विफल होने के बाद, अमेरिका ने अब सीधे ईरान पर हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी साम्राज्यवादियों से मांग करते हैं कि वे ईरान पर इस क्रूर सैन्य हमले को तुरंत रोकें। हमारे अनुसार, यह हमला केवल ईरान पर नहीं, बल्कि पूरी मानवजाति पर हमला है और यह विश्व शांति के खिलाफ है।हम दुनिया के सभी शांतिप्रिय लोगों से अपील करते हैं कि वे एकजुट हों और अमेरिकी साम्राज्यवादी दरिंदों के इस जघन्य आक्रमण के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद करें। आज के इस प्रदर्शन में जिला कमेटी सदस्य कामरेड कृष्ण चंद, दर्शन सिंह,रामसरुप, शीशपाल, बलदेव सिंह, लालाराम,लाभ सिंह आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments