कहा : सीएम सैनी 24 घंटे दिन रात कर रहे है जनता की सेवा
ढांड, 23 जुलाई । भाजपा कैथल जिला उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा विकास व रोजगार की बुलंदियों को छू रहा है। प्रदेश के हर जिले में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह 24 घंटे दिन रात जनता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से लगे हुए है और खुले दरबारों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे है।
नायब सरकार में हर वर्ग खुशहाल है। नई अनाज मंडी ढांड में बातचीत करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईशम सिंह साकरा ने कहा कि प्रदेश में सीएससी केवल एक सेवा केंद्र नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत का डिजिटल प्रवेश द्वार है। मोदी और नायब सरकार की योजनाओं का सीएससी के माध्यम से सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। सीएससी को परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए भाजपा नेता ईशम सिंह साकरा ने कहा कि डिजिटल हरियाणा मिशन को साकार करने में सीएससी नेटवर्क की प्रभावशाली भागीदारी रही है।
सीएससी सेवा केंद्र रोजगार का आधार तथा ग्रामीण स्तरीय नेतृत्व का स्त्रोत और डिजिटल समावेशन का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि आज विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई ठोस मुद्दा न होने के कारण अनापशनाव बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने में लगा है, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष के किसी बहकावे में नहीं आऐगी। जनता विपक्ष की असलियत से भली प्रकार से परिचित हो चुकी है। जनता के हित पूरी तरह से भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है।

