इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में बमबारी कर दी। इजरायल ने बयान जारी कर कहा कि उसने ईरान पर हमला किया है। साथ ही ईरानी मीडिया ने कहा कि तेहरान में विस्फोटों की आवाज सुनी दी गई है। इजरायल ने कहा कि वह तेहरान द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका के चलते देश में आपातकाल घोषित कर रहा है।इस हमले में ईरान के कई सैन्य ठिकाने और परमाणु ठिकानों के तबाह होने की खबर है।इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत ने भी अपनी ओर से ऐहतियाती कदम उठाए हैं। ईरान-इजरायल जंग के बीच भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया गया है। एडवाइजरी में भारतीय दूतावास के सोशल मीडिया अपडेट पर बारीकी से नजर रखने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की भी सलाह दी गई है।
इजरायल ने ईरान पर किया हमला, राजधानी तेहरान में जोरदार धमाके
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

