Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशइजराइल ने लेबनान में होने वाली निरस्त्रीकरण बैठक से पहले कई ठिकानों...

इजराइल ने लेबनान में होने वाली निरस्त्रीकरण बैठक से पहले कई ठिकानों पर हमले किए

सिडोन (लेबनान), 06 जनवरी (वेब वार्ता)। इजराइल की वायुसेना ने सोमवार देर रात और मंगलवार
तड़के लेबनान के सिडोन समेत दक्षिणी एवं पूर्वी इलाकों पर हमले किए।

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे हुए एक हमले में दक्षिणी तटीय शहर सिडोन में
तीन मंजिला एक वाणिज्यिक इमारत ध्वस्त हो गई। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कुछ ही दिन
बाद लेबनान के सेना प्रमुख इजराइल के साथ लगती सीमा वाले इलाके में चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला
के निरस्त्रीकरण के अपने मिशन के बारे में सरकार को जानकारी देने वाले हैं।

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने मंगलवार को एक बयान में इन हमलों की निंदा करते हुए कहा
कि ये हमले शत्रुता को कम करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों और हिज्बुल्ला के लंबे समय से प्रभुत्व वाले
क्षेत्रों में सरकार के अधिकार का विस्तार करने के लेबनान के प्रयासों के विपरीत हैं।
 ⁠
घटनास्थल पर मौजूद समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के एक फोटोग्राफर ने बताया कि जिस
इलाके पर हमला किया गया, वह एक वाणिज्यिक क्षेत्र था और इमारत खाली थी।

फोटोग्राफर के मुताबिक कम से कम एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से ले जाया गया और बचाव दल अन्य
लोगों की तलाश में घटनास्थल की तलाशी ले रहे थे लेकिन इस हमले में किसी की मौत होने की
तत्काल कोई सूचना नहीं है। इजराइल की सेना ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आतंकवादी समूहों

हिज्बुल्ला और हमास से संबंधित हथियार भंडारण स्थलों तथा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।
उन्होंने स्वीकार किया कि ये स्थल नागरिक क्षेत्रों में स्थित थे, लेकिन उन्होंने वहां सक्रिय होने के
लिए इन समूहों को दोषी ठहराया।

ये हमले एक साल से अधिक समय पहले हस्ताक्षरित युद्धविराम के बाद से लगभग दैनिक इजराइली
सैन्य कार्रवाई की नवीनतम कड़ी थे, जिसमें लेबनान ने आतंकवादी समूहों को निरस्त्र करने का वादा
किया था।

इन हमलों से दो घंटे पहले इजराइली सेना के प्रवक्ता अविचे अद्राई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर
चेतावनी पोस्ट की थी कि सेना पूर्वी बेका घाटी के दो गांवों और दक्षिणी लेबनान के दो अन्य गांवों
में हिज्बुल्ला और फलस्तीनी समूह हमास के ठिकानों पर हमला करेगी। सिडोन में बाद में हुआ
हमला कोई पूर्व सूचना दिए बिना किया गया तथा इजराइली सेना ने इस पर तत्काल कोई बयान
जारी नहीं किया।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह दक्षिणी गांव ब्राईकेह में एक कार पर हुए
ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए। इजराइली सेना ने कहा कि हमले में हिज्बुल्ला के दो सदस्यों
को निशाना बनाया गया था।
लेबनान की सेना ने पिछले साल फलस्तीनी समूहों के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी, जबकि
सरकार ने कहा है कि 2025 के अंत तक इजराइल के साथ सीमा के निकट के सभी क्षेत्र हिज्बुल्ला
की सशस्त्र मौजूदगी से मुक्त हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments