3 जुलाई को जारी होगी दाखिले को लेकर पहली मेरिट लिस्ट
कैथल । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले को लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है। इसके साथ ही कौशल विका की ओर से मेरिट लिस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में अब आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढती नजर नहीं आ रही है। सतीश मच्छाल, प्रधानाचार्य आईटीआई कैथल ने बताया कि आंकडों के अनुसार आनलाइन आवेदन में कैथल का राजकीय आइटीआइ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इसके साथ ही राजकीय आइटीआइ महिला भी युवतियों व महिलाओं की पहली पसंद बना
हुआ है। यहां सुबह से लेकर सायं तक युवतियां फार्म जमा करवाने के लिए पहुंच रही हैं। बता दें कि विभाग की ओर से जारी शेडयूल अनुसार 6 जुलाई से दाखिला के लिए आवेदन शुरू हुए थे। पहले फेज में 20 जून तक आवेदन हुए थे। इसके बाद से ही आईटीआई में युवाओं की भीड़ उमड़ रही थी। उसके बाद युवाओं के रुझान अनुसार 21 जून से 27 तक दोबारा
दाखिला की डेट बढ़ा दी थी। तीन जुलाई को आईटीआई में दाखिले को लेकर पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी होगी। दूसरे राउंड के लिए 9 जुलाई को खाली सीटों की सूची जारी होगी। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके उपरांत 16 जुलाई को तीसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी होगी। इसके बाद 22 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।

