नोएडा । भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा का नेत्रोत्सव गुरुवार को पूरे
विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। 15 दिनों के बाद सेक्टर-121 स्थित
श्रीजगन्नाथ मंदिर और सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के पट खुलेंगे। नेत्रदान के बाद भक्तों को
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा के नवयौवन रूप के दर्शन होंगे। इसके बाद 27 जून को
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। भगवान जगन्नाथ
को लेकर विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं। इस्कॉन मंदिर में लगभग पांच हजार भक्तों के आने की
संभावना है। इस्कॉन मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ऐकातधाम दास ने बताया कि भगवान 30 फीट
ऊंचे रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे और सात दिनों तक वहीं रहेंगे।
यात्रा सेक्टर-18 गुरुद्वारे से दोपहर 4.30 बजे महाआरती से साथ शुरू होगी। इसके बाद सेक्टर-18
मेट्रो स्टेशन, सब मॉल चौक, अट्टा मार्केट, निवास चौक पहुंचेगी। इसके बाद सेक्टर-20, सेक्टर- 21,
25, 26 चौक होते हुए एडोब चौक से इस्कॉन मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा को लेकर मंदिर
को विशेष तरीके से सजाया गया है। मथुरा से भगवान की पोशाक भी मंगाई गई है। इसके अलावा
सेक्टर-121 स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे यात्रा शुरू होगी। रथ खींचने के
लिए सौ फीट लंबी रस्सी का इस्तेमाल किया जाएगा। श्रीजगन्नाथ समिति के वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद
बल ने बताया कि 27 जून को श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी।

