Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीबाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया...

बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन

नई दिल्ली, 06 जुलाई । बाबू जगजीवन राम की रविवार को 39वीं पुण्यतिथि है। ‘दलितो के मसीहा’ और हरित क्रांति के अग्रदूत माने जाने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी। खड़गे ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “समाज के कमजोर,
शोषित एवं पिछड़े वर्गों के न्याय के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री, समता के महानायक, बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक न्याय और देश के कल्याण के लिए उनके द्वारा किया गया संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा।”

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर लिखा, “देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। शोषितों, वंचितों तथा कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए उनका जीवन पर्यंत संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

शिवराज सिंह चौहान

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल प्रशासक
एवं सामाजिक न्याय हेतु आजीवन संघर्षरत रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री, श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम की
पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र की सेवा और समाज के शोषित-वंचित वर्ग के कल्याण के लिए आपके
द्वारा किए गए कार्य हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “महान स्वतंत्रता
सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर सादर नमन। लोकतांत्रिक
मूल्यों की रक्षा और समतामूलक समाज के निर्माण हेतु समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
बता दें कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनका
मानना था कि समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब हर वर्ग को बराबरी का हक और अवसर मिले।

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें देश की राजनीति में ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया। बाबू जगजीवन राम
ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद, उन्होंने कई अहम
जिम्मेदारियां निभाईं। उप प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा
देने के लिए कई कदम उठाए। 1960 के दशक में बतौर खाद्य और कृषि मंत्री हरित क्रांति में
अनमोल योगदान दिया, इसलिए उन्हें हरित क्रांति का अग्रदूत भी कहा जाने लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments