कैथल, 2 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय, तितरम की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कैथल के शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है। यह विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित पूर्णत: आवासीय एवं सह-शैक्षणिक है। आगामी 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा कैथल जिले के विभिन्न केंद्रों पर करवाई जाएगी। जिन विद्यार्थियां ने जिला कैथल के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा पांच में अध्ययन किया है, कैथल जिला के निवासी हैं और जिनकी आयु 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के (दोनों तिथियां सम्मिलित) मध्य है, वे सभी विद्यार्थी परीक्षा में आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा।
प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज फोटो, माता अथवा पिता के हस्ताक्षर, छात्र तथा छात्रा का जाति प्रमाण-पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र केंद्र सरकार की सूची वाला ही मान्य होगा। पंजीकरण नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navoday.gov.in पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क मोबाईल नंबर 8766265684, 9413842851, 9413258161, 9306409373 पर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

