झज्जर, 24 दिसंबर । दिल्ली गेट स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस
दिवस का भव्य आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, उमंग और खुशियों का
माहौल देखने को मिला। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे
परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना
तथा क्रिसमस कैरल्स के मधुर स्वर से हुई। इसके बाद बच्चों ने सांता के रूप में मनमोहक प्रवेश
किया और सभी विद्यार्थियों को टॉफियां बांट कर खुशियां बांटी। छोटे-छोटे बच्चों ने क्रिसमस थीम
पर आधारित विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। इस अवसर पर
क्रिसमस ट्री मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी
रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा पहली से लेकर उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने
रंग-बिरंगे, आकर्षक और अनोखे क्रिसमस ट्री बनाकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में
विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा पहली से
दीक्षा प्रथम, वाणी व रूद्र द्वितीय, अविष्का और दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी
से सृष्टि प्रथम, मानवी व बृजेश द्वितीय, नयन, धानी और विवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी से मयंक प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय और दीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी
से काव्य, बसु प्रथम, प्रत्यूष व मानवी द्वितीय, माही, निकुंज और प्रज्ञा ने स्थान प्राप्त किया। कक्षा
पांचवी से गर्वित विशेष और आरव प्रथम, हार्दिक व सनाया द्वितीय, हितांश, यशिका और नितेश
तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादियान ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और
सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन सभी के साथ मिलकर क्रिसमस गीत गाने
और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ हुआ। पूरे दिन विद्यालय में उत्सव का उल्लास और
खुशियों का माहौल बना रहा।

