Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशजींद से हजूर साहिब जाने के लिए यात्रिायों को मिलेगी रेलगाड़ी की...

जींद से हजूर साहिब जाने के लिए यात्रिायों को मिलेगी रेलगाड़ी की सुविधा

जींद, 22 जून । जींद जिले के रेलयात्रियों के लिए अच्छा समाचार है। यात्रियों को हजूर
साहिब नांदेड़ जाने के लिए एक और ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है।
रेलवे ने फिरोजपुर कैंट से हजूर साहिब नांदेड़ के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह

ट्रेन शुक्रवार को फिरोजपुर कैंट से चलेगी और रविवार को हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। इसकी मंजूरी
मिल चुकी है लेकिन अभी तक शेड्यूल नहीं आया है। ट्रेन 14622-21 फिरोजपुर कैंट हजूर साहिब
नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया दिल्ली सफदरजंग, भोपाल, भुसावल, मनमाड़ के बीच चलेगी।

गाड़ी संख्या 14622 फिरोजपुर कैंट हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार दोपहर
13:25 को फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर रविवार सुबह 3:30 को हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 14621 हजूर साहिब नांदेड़-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार सुबह
11:50 को हजूर साहिब नांदेड़ से निकल कर मंगलवार सुबह 4:30 को फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव
14622-21 फिरोजपुर कैंट हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 28 स्टेशनों पर
होगा। इनमें फरीदकोट, कोटकपुरा, बठिंडा, मानसा, जाखल, धमतान साहिब, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़,

शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी,
बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, औरंगाबाद, जालना, सेलु, परभणी, पूर्णा के
बाद हजूर साहिब नांदेड़ रूकेगी।
श्रीगंगानगर और हजूर साहिब नांदेड़ के बीच चलती है।

12485-86 जींद जंक्शन से ट्रेन नंबर 12485-86 हजूर साहिब नांदेड़ आवागमन करती है। यह ट्रेन
दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर श्रीगंगानगर से रवाना होती है। यह ट्रेन अबोहर, मलोट, गिदड़बहा,
रामपुरा फोल, बरनाला, धूरी, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला, जाखल के पास ट्रेन आठ बजकर 30
मिनट पर जींद आ जाती है। वहीं 12485 नंबर ट्रेन नांदेड़ से 11 बज कर पांच मिनट पर चलती है।

जो इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, नई दिल्ली, रोहतक होते हुए
अगले दिन 12 बजकर 14 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंचती है। रविवार को जानकारी देते हुए धमतान
साहिब रेलवे स्टेशन मास्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे ने फिरोजपुर कैंट से हजूर साहिब नांदेड़ के
बीच ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी ट्रेन के संचालन की तारीख निर्धारित नहीं की है।
इस ट्रेन का धमतान साहिब स्टेशन पर भी ठहराव होगा। इससे आसपास गांव के काफी लोगों को
लाभ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments