Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशजींद : सीट वृद्धि की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को...

जींद : सीट वृद्धि की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जींद, 04 अगस्त । नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रतिनिधिमंडल
ने सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात की और विभिन्न पाठ्यक्रमों
में सीट वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नएसयूआई नेताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन
करते हैं लेकिन सीमित सीटों के कारण अधिकतर विद्यार्थियों को प्रवेश नही मिल पाता। इससे छात्रों
को निजी संस्थानों की ओर रुख करना पड़ता है। जो आर्थिक रूप से सभी के लिए संभव नहीं है।

उन्होंने मांग की कि सभी स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या में तत्काल वृद्धि
की जाए। विश्वविद्यालय को जिले के छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रवेश नीति तैयार करनी
चाहिए। एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष जयदीप सिंधु ने कहा कि सीआरएसयू जिले का प्रमुख

उच्च शिक्षा संस्थान है। यहां के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नही किया जाना चाहिए।
यदि समय रहते सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस मौके पर डा.
मोहित नैन] प्रवेश लाठर, आशीष, सोनू समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments