Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबजरंग दल का उद्देश्य समाज को शक्तिवान व शौर्यवान बनाना : किशन...

बजरंग दल का उद्देश्य समाज को शक्तिवान व शौर्यवान बनाना : किशन प्रजापति

जींद, 25 दिसंबर । बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति ने कहा कि बजरंग
दल का उद्देश्य है कि समाज शक्तिवान बने, समाज शौर्यवान बने। समाज अपनी सुरक्षा के लिए
स्वयं तैयार हो। अपनी बहन व बेटियों की सुरक्षा के लिए हम तत्पर रहें। इसलिए बजरंग दल पूरे

देशभर में साल में एक बार त्रिशूल दीक्षा धारण करने का कार्यक्रम करता है और दो लाख से अधिक
युवाओं को त्रिशूल देने का कार्य किया जाता है। इस त्रिशूल दीक्षा के माध्यम से हिंदू जागृत हो, इसके
लिए बजरंग दल कार्य करता है।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति गुरूवार को जयंती देवी मंदिर पार्क में विश्व हिंदू
परिषद् व बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य यात्रा पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज सशक्त हिंदू शक्ति उफान लिए हुए है। यह हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं
करेगी। इतिहास अपने को दोहराने के लिए बेताब है।

कार्यक्रम के बीच में प्रांत संयोजक हरीश रामकली ने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा
संख्या में बजरंग दल से जुड़ कर त्रिशूल दीक्षा लें। राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति ने कहा कि जो
धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं, उन्हें विश्व हिंदू परिषद करारा जवाब देगा, हम धर्मांतरण नहीं होने

देंगे। इसके लिए सभी मिल कर काम करें। जो हमारे बच्चों को सेंटा बनाने की कोशिश कर रहे हैं,
उनको हम कह रहे हैं कि अपने बच्चों को राम बनाओ, कृष्ण बनाओ। सेंटा विदेशी है। बच्चों को बाल
वीर बनाओ। इसलिए संकल्प लें कि घर-घर बजरंग दल खड़ा हो। युवा शक्ति यदि देश और धर्म के

काम नहीं आई तो जीवन निरर्थक है। उन्होंने कहा कि मुगलों ने हिन्दुओं पर अनेकानेक अत्याचार
किए हैं लेकिन आज समर्थ हिंदू समाज यह सहन नहीं करेगा। श्री राम मन्दिर आंदोलन पर प्रकाश
डालते हुए उन्होंने कहा कि 492 वर्ष के संघर्ष के बाद भव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण समाज के
सहयोग से कर पाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments