कहा : लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल भी करनी चाहिए
ढांड, 13 जुलाई । प्रमुख राइस मिलर्स जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम सभी को आगे आना चाहिए और लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी के हर मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पौधे लगाकर हम न केवल अपने आसपास हरियाली लाते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ और स्वस्थ बनाते हैं। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए जितेंद्र गोयल ने कहा कि वृक्षारोपण, वायु प्रदूषण को कम करने, जलवायु परिवर्तन को रोकने और प्राकृतिक आपदाओं से बचने में भी मदद करता है।
जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि
पौधारोपण एक सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और अपने पर्यावरण को बचाने में योगदान करना चाहिए। यह न केवल हमारे वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बहुत से लोग गरीबी से जूझ रहे है अगर हम उनके काम आ सकें तो वह देश के शिक्षित व सक्षम युवा बन सकते है। इसीलिए हमें अच्छे इंसांन का धर्म निभाते हुए प्रत्येक जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।

