कैथल, 30 जून। जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान 157 युवाओं ने नौकरियों के लिए पंजीकरण करवाया, जिनमें से 131 युवाओं को पात्रता के अनुसार जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। मेले में एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रार्थियों व नियोक्ताओं को रोजगार मेले में भागीदारी व कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर महीने इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 45 युवाओं को, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 15, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 12, एलआईसी जीवन बीमा द्वारा 20, एलआर ऑटोमोबाइल द्वारा 19 तथा राजधानी ग्लाससेस द्वारा 20 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रोजगार विभाग, राजकीय आईटीआई कैथल, श्रम विभाग कैथल, राजकीय बहू तकनीकी संस्थान चीका, एमएसएमई विभाग कैथल, उच्चतर शिक्षा विभाग व उद्योग विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

