कैथल, 26 जुलाई। सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। एक ओर जहां परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी चावल व पानी की छबील लगाकर उमस भरी गर्मी में उनकी प्यास बुझाई। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छबील लगाकर परीक्षार्थियों को राहत पहुंचाई।
ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सीईटी की परीक्षा को लेकर बेहतरीन इंतजाम किए थे। परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सेवा प्रदान की गई। परीक्षा केंद्र के बाहर संस्थाओं द्वारा छबील लगाई गई। इनमें बर्फानी सेवा मंडल, महंत रमनपुरी जी महाराज, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, नगर परिषद अध्यक्षा सुरभि गर्ग, अंबेडकर युवा
सभा, भुप्पी क्योड़क, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अग्रवाल युवा सभा, भारत विकास परिषद, अर्पिता चौधरी, मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, अजीत चहल, पूर्वांचल जन विकास मंच सहित जीवन रक्षक दल जैसी संस्थाओं ने विशेष रूप से शहर में कड़ी चावल के भंडारे, छबील लगाईं। साथ ही धर्मशालाओं में उम्मीदवारों व उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्थाएं कीं। जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

