कैथल । आईडीबीआई बैंक की कैथल शाखा ने सामाजिक सरोकर योजना होप के तहत सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर व पंखे भेंट किए। अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ रेनू चावला व पीएमओ दिनेश कंसल को आईडीबीआई बैंक कैथल की शाखा प्रबंधक बॉबी बबीता, रिलेशनशिप मैनेजर अजय शर्मा व रणधीर सिंह ने अस्पताल में
जरूरतमंदों के लिए 10 व्हीलचेयर व 25 पंखे सौंपे। सीएमओ ने कहा कि बैंक समय-समय पर अस्पताल को जरूरतमंदों की सेवा के लिए उपकरण व दवाइयां देते हैं। व्यवसायीकरण के इस दौर में भी आईडीबीआई बैंक अपने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। बैंक प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम
आयोजित कर अस्पताल व स्कूलों में जरूरतमंदों के लिए सामग्री देते रहे हैं। इसके लिए वे आईडीबीआई बैंक धन्यवाद करती हैं और आशा करती हैं कि वे भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रणी रहेंगे। नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए डायलिसिस की सेवा शुरू की गई है जिससे मरीजों को दूर दराज जाने से छुटकारा मिला है और यह
सुविधा उन्हें घर पर ही उपलब्ध हुई है। साथ ही बैंक मैनेजर बॉबी बबीता ने कहा कि यह सेवा कार्य सबसे बड़ा सेवा कार्य हैं। अगर भविष्य में भी अस्पताल को किसी चीज की जरूर होगी तो जरूर उसमें भी मदद करेंगे। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरडी चावला व बैंक का स्टाफ मौजूद रहा।

