प्रबंधक समिति ने नई छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभ कामनाएं
कैथल । इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल में हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीता खेड़ा, सूचना आयुक्त हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में राजेन्द्र मोहन वालिया, पूर्व सदस्य वित्त आयोग ने कार्यक्रम में शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने कॉलेज की संस्थापिका ओम प्रभा जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में आहुति दी। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
राजेन्द्र मोहन वालिया ने
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र मोहन वालिया ने छात्राओं को मेहनत, आत्मविश्वास और धैर्य के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि नीता खेड़ा ने भी कहा कि हम कविताओं व कहानियों में महिला सशक्तिकरण की बातें बहुत सुनते हैं, परंतु अब समय आ गया है कि हम इन्हें केवल शब्दों में नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में अपनाएं। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग एवं सायंकालीन सत्र की प्रभारी श्वेता तंवर ने सभी आगंतुकों का कॉलेज आगमन पर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत दी।
कार्यक्रम का समापन
अंत में मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि ने कमर्शियल आर्ट विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम का समापन कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के महासचिव नरेंद्र मिगलानी, संयुक्त सचिव सतीश चावला, नरसी मित्तल, इंद्रजीत सरदाना, पुनीत गुप्ता, नरेश गुप्ता, सुभाष गोयल, राजीव लाटका, निशांत खुरानिया सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

