प्रथम, द्वितीय व नौवां स्थान हासिल कर रही टॉप टैन में
कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीएससी छठे सेमेस्टर नॉन-मेडिकल एवं कंप्यूटर साइंस की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर पर पहले दस में से तीन पोजिशन प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्रा खुशबू ने 2502/2900 अंक प्राप्त कर 86 प्रतिशत के साथ महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी फाइनल छटे सेमेस्टर नॉन-मेडिकल की छात्रा मुस्कान ने 88.5 प्रतिशत अंक 2564/2900 प्राप्त कर यूनिवर्सिटी मे दूसरी पोजीशन हासिल की। इसके अतिरिक्त, मुस्कान ने ही 84 प्रतिशत अंक 2447/2900 प्राप्त कर 9वीं पोजीशन भी प्राप्त की।
महाविद्यालय का नाम रोशन किया
कॉलेज के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने कहा कि आपकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन ने सफलता की वो ऊंचाइयां छुई हैं, जो दूसरों के लिए मिसाल बन गई हैं। महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने भी उनकी प्रशंसा की। सचिव नरेंद्र मिगलानी तथा प्रबंधक समिति के सदस्य पुनीत गुप्ता, सुरेंद्र सरदाना, मौके पर उपस्थित राजेश गर्ग व रमेश सिंगला ने भी छात्राओं व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सांयकालीन प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधक समिति व प्राचार्या ने छात्राओं और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया व उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर स्टाफ सदस्य से प्रो. ललिशा, मोनिका, निर्मल, शिल्पा, रितिका व गीतांजलि उपस्थित रहे।

