Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedस्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के छात्रों को एलआरएन में मिली इंटर्नशिप

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के छात्रों को एलआरएन में मिली इंटर्नशिप

कैथल । एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के दस छात्रों ने एलआरएनके कंपनी में इंटर्नशिप हासिल की। विभाग की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब छात्रों की मेहनत एवं विभाग के प्राध्यापकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो पाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यही प्रयास है कि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले हर छात्र को रोजगार मिले।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए विश्वविद्यालय छात्रों को स्किल डेवलपमेंट आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है। डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्रों को कॉर्पोरेट संचालन के विभिन्न पहलुओं में व्यावहारिक अनुभव और अनुभव प्राप्त होगा जो उनके शैक्षणिक ज्ञान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वास्तविक दुनिया के अनुभव के प्रति उनके करियर की प्रतिबद्धता के अनुरूप होगा।

विश्वविद्यालय अपने उद्योग संबंधों को मजबूत करने और छात्रों को भविष्य में खुद को आकार देने में मदद करने के लिए मूल्यवान शिक्षण मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बहुमूल्य अनुभव प्र मानव संसाधन कार्यों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी। ये उत्कृष्ट प्लेसमेंट डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ रेखा गुप्ता, श्वेता संधू प्लेसमेंट समन्वयक एवं विभाग के सभी प्राध्यापकों के समर्पित प्रयासों से संभव हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments