कैथल । भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल असीम घोष के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने संवैधानिक पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उपस्थित होकर ज्योति सैनी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका दीर्घ शैक्षणिक अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और विकासोन्मख दृष्टिकोण हरियाणा के समग्र विकास में एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा। आपका मार्गदर्शन प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी
इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी भाजपा हरियाणा सतीश पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा हरियाणा मोहनलाल बड़ौली, सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्रीगण, प्रशासनिक अधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह अवसर न केवल संवैधानिक परंपराओं का सम्मान था, बल्कि राज्य की प्रगति, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी कैथल की ओर से हम राज्यपाल को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।

