कैथल । श्री श्री रवि शंकर द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आचार्य भारत खुराना ने बताया कि सावन मास और शिवरात्रि के उपलक्ष में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने कपिस्थल आश्रम व खानपुर स्टेडियम के ग्राउंड में करीब 400 पौधे लगाए। इसमें अनेक तरह के फल और फूलों के पेड़ पौधे शामिल थे। संस्था ने न केवल पौधे लगाए बल्कि एक साल के लिए उनकी देख-रेख की भी जिम्मेदारी ली। आचार्य दीपक सेठ ने आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वृक्षारोपण के
माध्यम से हरित आवरण में वृद्धि के तहत बढते प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जन आंदोलन के माध्यम से पौधारोपण किया जाना आवश्यक है। इससे वर्षा जल संचयन में वृद्धि, कार्बन अवशोषण, शुद्ध हवा, उपजाऊ मिट्टी का संरक्षण, नदियों का जल स्तर बढाना, कृषकों की आय में वृद्धि मूल उद्देश्य है। सावन में पेड़ लगाने से घर में
सुख-समृद्धि आती है, भगवान शिव और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है, और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आचार्य विकास भटनागर एवं रुचि शर्मा ने बताया कि 3 अगस्त दोपहर 12 बजे कपिस्थल आश्रम में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। वृक्षारोपण के अवसर पर डॉ सीमा भटनागर, रुचि शर्मा, सुनील खुराना, शैलजा खुराना, सोनिया मिगलानी, गुलाब सिंह, दीपक सेठ व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

