Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलवाणी ने रचाई सबसे सुंदर मेहंदी

वाणी ने रचाई सबसे सुंदर मेहंदी

कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीज उत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपने व अपनी सखियों के हाथों पर सुंदर और कलात्मक डिजाइनों की मेहंदी रचाई व प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। पारंपरिक, आधुनिक तथा नवाचारी थीम पर आधारित मेहंदी डिजाइनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ आरती गर्ग व सांयकालीन प्राचार्या

प्रभारी ने सभी को तीज पर्व की बधाई दी व कहा कि तीज जैसे पारंपरिक त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को उससे जोडऩे का सशक्त माध्यम हैं। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को अपनी कला के माध्यम से आत्म-प्रस्तुति का अवसर देना है। विजयी प्रतिभागियों को

रस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गृह विज्ञान विभाग की प्रो. मोनिका मोगा, प्रो. पूजा मोगा व आरती सिंगला और छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर कॉलेज स्टाफ से अलका गोयल व सीमा सुनेजा उपस्थित रही। प्रतियोगिमा के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम वाणी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय तनु बीए प्रथम वर्ष और तृतीय तमन्ना बीकॉम प्रथम वर्ष।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments