Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल में भीषण सडक़ हादसा, पांच की मौत दो घायल

कैथल में भीषण सडक़ हादसा, पांच की मौत दो घायल

पंजाब के फरीदकोट से पेहवा धार्मिक समागम में जा रहे थे सभी

कैथल । निकटवर्ती क्योडक़ गांव के पास एक भीषण सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक पंजाब के फरीदकोट के रामेआना के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में नरेंद्र कुमार 62 वर्ष, हकीकत 57 वर्ष, काकू सिंह 67 वर्ष और मक्खन सिंह 60 वर्ष 8 तारा

सिंह 65 वर्ष शामिल हैं। तारा सिंह की मौत बाद में ईलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हुई। घायलों में कुलवंत सिंह और मंदर सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गांव क्योडक़ के पास पेहवा की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी को हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस नंबर एचआर39 जीवी-7050 ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त

थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सडक़ के एक तरफ पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वे पिहोवा स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस

को घटना की जानकारी दी। सदर थाना पुलिस व बचाव दल ने क्रेन व गैस कटर की मदद से कार को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है जबकि घायलों को उपचार के लिए कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी सुशील प्रकाश के अनुसार हादसे में बस में

सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां अकसर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि यहां स्पीड ब्रेकर अथवा ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments