Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलडीसी प्रीति ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

डीसी प्रीति ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

कैथल, 4 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जीवन रक्षा के सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। पौधारोपण और रक्तदान जैसे नेक कार्य ही एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की नींव रखते हैं। रक्तदान करने से जहां जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, वहीं पौधारोपण करने से ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

डीसी प्रीति शुक्रवार को सहकारी चीनी मिल कैथल में आयोजित रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में चल रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। इसी कड़ी में सहकारी चीनी मिल की ओर से किया गया यह प्रयास समाज में पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सहकारी चीनी मिल में किया गया पौधारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं रक्तदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसमें सक्रिय रूप से शामिल करना। सहकारिता सप्ताह के दौरान मिल परिसर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक कर्मचारी दो-दो पौधे रोपित करेंगे और उनका पालन पोषण करेंगे। वहीं रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जो कई लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मिल के सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान करने के साथ-साथ पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक जसविंद्र सिंह, मुख्य रसायनविद् कमलकांत तिवारी, अदिल अहमद सिद्दीकी, सेल मैनेजर जगदीश चंद, पवन शर्मा, निदेशक जितेंद्र कादयान, राजपाल ढुल, रामेश्वर ढुल, शमशेर कुंडु, रणबीर, दयासिंह विर्क सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments