कैथल, 22 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए अधिकारी सभी तैयारियां पूरी रखें। परीक्षार्थियों के लिए सुगम एवं सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाएं। बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे शांत भाव से परीक्षा दें। परीक्षा केंद्रों व स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में काम करते हुए परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाएं। इस परीक्षा को एक पर्व के रूप में लें। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा और दोनों दिन मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
डीसी प्रीति मंगलवार को लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस रूम में परीक्षा की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं थीं। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। डीसी प्रीति ने बताया कि सीईटी परीक्षा को समुचित रूप से संपन्न करवाने के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। कर्मचारी चयन आयोग की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। जींद जिला के अभ्यर्थियों की कैथल जिला में परीक्षा होगी। इन परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए आगे बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं कैथल से बाहरी जिलों (पंचकूला व चंडीगढ़) में जाने वाले परीक्षार्थियों को सुगम यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है।
10 क्लस्टर में बांटा जिला
डीसी प्रीति ने बताया कि कैथल जिला वासियों के परीक्षा केंद्र पंचकूला व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। जिले को 10 क्लस्टर में बांटा गया है। इसमें पूंडरी, ढांड, कैथल, राजौंद, कलायत, चीका, कसान, सांघन, सीवन तथा पाई शामिल हैं। जहां से 26 जुलाई को सुबह 3 बजे से बसें पंचकूला व चंडीगढ़ के लिए रवाना होनी शुरू हो जाएंगी। परीक्षार्थी समय पर संबंधित बस स्टॉप पर पहुंचे, ताकि सीट मिलने में कोई परेशानी न हो।
बस स्टैंड पर की जाए व्यवस्था
डीसी प्रीति ने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर लाउड स्पीकर, पेयजल, शौचालय, परीक्षार्थियों के लिए काउंटर तथा कुछ परीक्षार्थियों के ठहरने की भी व्यवस्था की जाए।
जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम किया स्थापित
डीसी प्रीति ने बताया कि जिला सचिवालय के द्वितीय तल स्थित कमरा नंबर 324 को कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। टोल फ्री नंबर 1800-180-132, 01746-298928 तथा 01746-294040 पर कॉल करके परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
जिले में बनाए 33 परीक्षा केंद्र
डीसी प्रीति ने बताया कि जिला कैथल में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 34 हजार परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो-दो शिफ्टों में प्रात: कालीन व सायं कालीन सत्र में करवाई जाएगी। इन सभी केंद्रों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा रहेगी। कोई भी स्टाफ सदस्य और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की नकल व अन्य अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों सहित तमाम सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
परीक्षा केंद्र व स्ट्रांग रूम के बाहर की जाए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी आस्था मोदी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के साथ साथ जहां पर पेपर रखें जाएंगे वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ प्राप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किया जाएगा। परीक्षा के आसपास लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा और साथ में पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
डीसी ने की परीक्षार्थियों व आमजन से अपील
डीसी प्रीति ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे आभूषण आदि पहनकर परीक्षा केंद्रों पर न आएं, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। सभी परीक्षार्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें। आमजन भी 26 व 27 जुलाई को सहयोग करें और अगर ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रा करने से बचें।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, आरटीए गिरीश कुमार, सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, रोडवेज जीएम कमलजीत सिंह, डीआईओ दीपक खुराना सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

