कैथल । डीसी प्रीति ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए हर सोमवार और वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध
निपटान हो और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। सोमवार को आयोजित शिविर में आमजन ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं रखी जिनमें परिवार पहचान पत्र, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। अधिकारियों ने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और काफी समस्याओं का
समाधान मौके पर ही किया गया और अन्य के समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों को एक ही छत के नीचे अपनी शिकायतों व समस्याओं का समाधान करवाने का अवसर मिल रहा है। जिला प्रशासन हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान
सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन नागरिकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित में यह पहल निरंतर जारी रहेगी। आमजन इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।

