स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
विश्व फेफड़े कैंसर दिवस पर प्लास्टिक, स्मोकिंग और ड्रग्स का त्याग करने की अपील
कैथल, 1 अगस्त। डीसी प्रीति ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाकर नई पीढ़ी को नई दिशा दिखाने के कार्य में हम सबकी भागीदारी आवश्यक है। हमें सबसे पहले स्वयं को जागरूक होना है तथा नागरिक दायित्वों को अच्छे से निभाना है। इसके बाद हमें अपने परिवार और आसपास के समुदाय को जागरूक करना है। सामाजिक संस्थाएं जागरूकता फैलाने में अपनी भागीदारी बखूबी निभा रही है, जोकि काफी सराहनीय है।
डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय में लायंस क्लब कैथल सैंटर्ल द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत विश्व फेफड़े कैंसर दिवस के उपलक्ष में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ करने उपरांत बोल रही थीं। इस जागरूकता रैली में प्लास्टिक, स्मोकिंग और ड्रग्स का त्याग करने के संदर्भ में शहर वासियों को जागरूक किया गया। इसमें राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर 4 तथा लीटल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे। यह जागरूकता रैली लघु सचिवालय से नए बस स्टैंड तथा कुरुक्षेत्र रोड पर पहुंची।
डीसी प्रीति ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करना पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचाता है। प्लास्टिक आसानी से नष्ट नहीं होता। प्लास्टिक के कण भोजन और पानी में मिलकर कैंसर, हार्मोन असंतुलन और अन्य बीमारियां फैलाते हैं। हर प्रकार का प्लास्टिक रिसायकल नहीं किया जा सकता और अधिकतर प्लास्टिक कचरे के रूप में जमा होता है। प्लास्टिक बनाने और जलाने की प्रक्रिया में भारी मात्रा में ग्रीन हाउस गैसें निकलती है। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि वे कपडे़ या जूट के थैले, स्टील या कांच की
बोेतलें का उपयोग करें। इसी तरह से स्मोकिंग व ड्रग्स एक बुरी लत है और यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इसलिए हमें इनसे दूर रहना है। इस मौके पर संस्था के प्रधान प्रवेश बंसल, सचिव पुनीत शर्मा, राजेंद्र पठानिया, डॉ. धूप सिंह धनखड़, राकेश कौशिक व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

