पुलिस लाइन में शानदार मार्च पास्ट के साथ होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
कैथल, 14 अगस्त। डीसी प्रीति ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समारोह का भव्य आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। इस समारोह में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं देशभक्ति की भावना के साथ इस समारोह को सफल सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य एवं गरिमा पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण उपरांत जिला के लोगों को अपना संदेश देंगे। इसके उपरांत शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी, फिर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा तैयार किए गए देश भक्ति व लोक संस्कृति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
ये टुकड़ियां करेंगी मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस पुरुष व महिला की टुकड़ी, होम गार्ड की प्लाटून, एनसीसी विंग, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की एसपीसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गर्ल्स गाइड, भीष्म ओपन स्काउट प्रजातंत्र के प्रहरियों की प्लाटून द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा।
इन स्कूलों की रहेगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह गान की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल व जाखौली अड्डा, नर नारायण सेवा समिति द्वारा पढ़ाए जा रहे स्लम एरिया के बच्चों द्वारा, राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल, सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल, आरकेएसडी पब्लिक स्कूल, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूलों की टीमों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ-साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा व हॉली पथ स्कूल के दिव्यांग बच्चे राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति देंगे।
धारा 163 लागू
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश आईएएस प्रीति ने कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन व मानवरहित हवाई उपकरणों के चलाने पर 15 अगस्त के दिन पाबंदी लगाई है। पुलिस लाइन कैथल, अनाज मंडी कलायत व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थलों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं।

