कैथल, 7 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जो पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र आदि में त्रुटि होने की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे, समाधान शिविर के माध्यम से उनकी त्रुटियों को दूर कर उन्हें सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं
उन्होंने बताया कि हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं और आमजन की शिकायतें सुनकर उनका निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुने और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि इन समाधान शिविरों में बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन एवं अन्य संबंधित शिकायतों की मौके पर सुनवाई की जा रही है। आमजन समाधान शिविर का फायदा उठा सकते हैं।

