कैथल, 15 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। महाशिवरात्रि के दिन हजारों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर पास के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए पुलिस अपने पुख्ता इंतजाम रखे। इसके साथ ही सभी आमजन एवं सभी कांवड़ यात्री यातायात नियमों का पालन करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी अपील
उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वे मुख्य स?कों से थोड़ा पीछे हट कर शिविर लगाएं। उन्होंने कांवड़ियों से भी अपील की है कि वे तेज आवाज में संगीत न बजाएं। वाहनों की छतो पर बैठ कर यात्रा न करें, क्योंकि ऐसा करने से हादसा होने की संभावना रहती है। कांवड़ यात्री स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस चौकी या 112 हेल्पलाइन पर दें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए योजना तैयार करें।

